Tuesday, January 18, 2022

महाराष्ट्र के राज्यपाल माननीय श्री भगत सिंह कोश्यारी द्वारा पुस्तक का विमोचन

 कल महाराष्ट्र के राज्यपाल माननीय श्री भगत सिंह कोश्यारी ने मेरी पुस्तक का विमोचन किया। उनसे ऑस्ट्रेलिया में हिंदी की स्थिति के बारे में बातचीत हुई। री किताब से कुछ स्वयं पढ़ा, कुछ मुझे सुनाने के लिए कहा। मेरी बेटी आस्था से मिलकर खुश हुए, उसके काम के बारे में पूछा। उनकी त्वरित बुद्धि और विनोदी स्वाभाव के कारण हल्के फुलके माहौल में गम्भीर विषयों पर चर्चा हुई। आधा घंटा कब बीता, पता ही नहीं चला।

डॉ प्रमोद पांडेय जी का हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने अपनी संस्था हिंदी अकादमी, मुंबई’ की तरफ से मुझे शिक्षा भूषण सम्मान-2021 प्रदान कियाI सारी व्यवस्था उन्होंने ही की और ऑस्ट्रेलिया वापस जाने के पहले ये अविस्मरणीय क्षण मेरे नाम लिख दिए।




No comments:

Post a Comment